#@सहयोग का प्रदर्शन अहंकार की निशानी@# #@अखिल सिंह परमार (मुन्ना ठाकुर भदेउरा)@# #@हरदोई:- भगवान के कार्य के लिए ही नहीं किसी भी शुभ कार्य में सहयोग के लिए अहंकार अच्छा नहीं. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति को गिलहरी की भांति सहयोग करना चाहिए@#
#@सहयोग का प्रदर्शन अहंकार की निशानी@#
#@अखिल सिंह परमार (मुन्ना ठाकुर भदेउरा)@#
#@हरदोई:- भगवान के कार्य के लिए ही नहीं किसी भी शुभ कार्य में सहयोग के लिए अहंकार अच्छा नहीं. श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति को गिलहरी की भांति सहयोग करना चाहिए@#
#@यह बातें सोमवार को अपने निवास पर श्री राम मंदिर निधि समर्पण के लिए लगाए गए शिविर में लोगों को प्रेरित करते हुए क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री श्री अखिल सिंह परमार (मुन्ना ठाकुर) ने कही.@#
#@उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ काम के लिए दिये गए सहयोग का प्रदर्शन कतई नहीं करना चाहिए. प्रदर्शन करना अहंकार की निशानी हैं. भगवान तो केवल भाव के भूखे होते हैं धन के नहीं. यह तो हमारी आपकी श्रद्धा और समर्पण हैं, हम अपने आराध्य को कितना प्रेम करते हैं, यह बताने , दिखाने की नहीं अनुभव करने की बात हैं, इस मौके पर अजय प्रताप सिंह गौर, विकास सक्सेना, प्रियांशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे@#...
No comments