Breaking News

#@हरदोई:- दवा एवं आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित एम0आर0पी0 रेट पर करें:- जिला पूर्ति अधिकारी@#

 

#@हरदोई:- दवा एवं आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित एम0आर0पी0 रेट पर करें:- जिला पूर्ति अधिकारी@#

#@हरदोई:- जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 महामारी में दवाओं की बिक्री निर्धारित एम0आर0पी0 रेट पर आम जनमानस को उपलब्ध कराने तथा दवाओं की जमाखोरी पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर तहसील बिलग्राम में संजय मेडिकल स्टोर, नेहा, रिजवान, बाटू, गुजराती, नौशाद, गुप्ता मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित दवा ग्राहकों ने बात करने पर बताया कि दवा दुकानदारों द्वारा एम0आर0पी0 रेट पर दवायें उपलब्ध करायी जा रही है और अलग से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जा रहा है@#

#@उन्होने बताया कि इसी तरह बिलग्राम के दीपू एवं कपिल किराना स्टोर का भी निरीक्षण किया गया और ग्राहकों ने बताया कि किराना स्टोर पर निर्धारित दर पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। श्री पाण्डेय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल एवं किराना स्टोर स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि दवा व आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित दर पर करें तथा बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को दवा एवं आवश्यक वस्तुयें न दें@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments