Breaking News

#@हरदोई:- 19 केंद्रों की 500 मेजों पर गिने जाएंगे 20,20,423 मतपत्र@#

 

#@हरदोई:- 19 केंद्रों की 500 मेजों पर गिने जाएंगे 20,20,423 मतपत्र@#

#@हरदोई:- पंचायत चुनाव में मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां धीरे-धीरे कर पूरी होती जा रहीं हैं। मतगणना को लेकर 19 मतगणना केंद्र बना दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 19 मतगणना केंद्रों पर 500 मेजों पर मतगणना की जाएगी। इन्हीं मेजों पर 20,20,423 वोट गिने जाएंगे।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव ने बताया कि दो मई को जिले में मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा 19 जोनल मजिस्ट्रेट 19 मतगणना केंद्रों के लिए नियुक्त करके उनको प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। इसके अलावा 19 मतगणना केंद्रों पर कितनी मेजें लगेंगी और कितने मतदान कार्मिंक लगेंगे इसका भी निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 500 मेजों पर गिनती की जाएगी। जिले में एक ब्लाक पर कम से कम 21 एवं अधिक से अधिक 32 मेजें तक लगाई जा रहीं हैं। प्रत्येक मेज पर शिफ्टवार 12-12 घंटे मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक मेज पर एक टोली में पांच पांच कर्मी लगाए गए हैं@#

खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments