#@हरदोई:- धक्के पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के आगे हारा परिवार आक्सीजन की कमी से अधिवक्ता का निधन@#
#@हरदोई:- धक्के पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के आगे हारा परिवार आक्सीजन की कमी से अधिवक्ता का निधन@#
#@हरदोई:- अधिवक्ता साहब हसन साबू का निधन,आक्सीजन की कमी से हुआ निधन,सरकारी अव्यवस्था के चलते हुआ निधन,अधिवक्ता का पत्रकार भाई प्रशासन से लगातार अव्यवस्था की करता रहा सिकायत मांगता रहा मदत,लेकिन धक्के पर चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था के आगे हार गया टूट गया परिवार,लाख दावे कर ले शासन प्रशासन कमी किसी चीज की नही हैं,दवाओं से लेकर आक्सीजन तक सब पर्याप्त हैं,अरे मुट्ठी भर मरीजों की देखभाल कर नही पा रहे हो केवल झूठे दावे किये जा रहे हो,न कोरोना शव पैक करने की किट हैं,न आक्सीजन हैं,न दवाएं हैं,हैं तो केवल झूठे दावे,तुम और तुम्हारी ये दम तोड़ती स्वाथ्य व्यवस्था घर घर मातम का महौल बना देगी,घर घर में मौत तंडाव करेगी,तुम कुछ नही करपाओंगे कुछ नही करपाओंगे@#
खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments