#@जेल में निरूद्ध बन्दियों को प्लीबारगेनिंग के नियमों को बताया गयाः-अलका पाण्डेडेय@# #@निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की योजना तथा पेरोल विषय पर छोडे़ जाने के नियम पर चर्चा की गयीः-अलका पाण्डेय@# #@विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से किया गयाः-अलका पाण्डेय@# #@सचिव द्वारा बंदियो की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी@#
#@जेल में निरूद्ध बन्दियों को प्लीबारगेनिंग के नियमों को बताया गयाः-अलका पाण्डेडेय@#
#@निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की योजना तथा पेरोल विषय पर छोडे़ जाने के नियम पर चर्चा की गयीः-अलका पाण्डेय@#
#@विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से किया गयाः-अलका पाण्डेय@#
#@सचिव द्वारा बंदियो की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी@#
#@02. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय ने बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं मा0 जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के संरक्षण में जिला विधिक प्राधिकारण के तत्वाधान में जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया, सचिव द्वारा बंदियो की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी व प्लीबारगेंनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से किया गया@#
#@वर्चुअल निरीक्षण में डिप्टी जेलर अजय कुलवन्त बताया गया कि वर्तमान में कुल 2078 बन्दी निरूद्ध है, जिसमें से 1992 पुरूष तथा 103 महिलाएं व अल्प वयस्क पुरूष 86 है। जेल में निरूद्ध बन्दियों को प्लीबारगेनिंग के नियमों को बताया गया तथा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की योजना के विषय पर चर्चा की तथा पेरोल विषय पर छोडे़ जाने के नियम पर भी चर्चा की गयी। जेल पी0एल0वी0 को सक्रिय योगदान करने के साथ ही अन्य कैदियों की सहायता हेतु आवश्यक प्रार्थना पत्र कार्यालय में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि कोविड-19 के समय में वर्चुअल बैठक का आयोजन समय समय पर किया जायेगा। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी बना कर रखें तथा मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें और सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ साफ करें। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री साफ सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था करायें जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर अजय कुलवन्त तथा जेल के पी0एल0वी0 आदि मौजूद रहे@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments