Breaking News

#@ सीतापुर:- बिसवां : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती बिसवां द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व आइसोलेशन केंद्र का शुभारंभ श्री राम चंपा देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। इसमें गायत्री परिवार की ओर से हवन पूजन कर केंद्र का शुभारंभ हुआ@#



 #@ सीतापुर:- बिसवां : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती बिसवां द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व आइसोलेशन केंद्र का शुभारंभ श्री राम चंपा देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। इसमें गायत्री परिवार की ओर से हवन पूजन कर केंद्र का शुभारंभ हुआ@#

#@ बिसवां : सेवा भारती के जिला सेवा प्रमुख राम प्रताप वर्मा ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा व आइसोलेशन केंद्र में कोविड-19 से प्रभावित ऐसे मरीजों को रखा जाएगा और उनकी देखरेख की जाएगी। जिनके घरों में मात्र एक ही शौचालय है। इससे परिवार के अन्य लोग प्रभावित न हों और वह आइसोलेशन केंद्र में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर सकें। इससे परिवार के अन्य लोग कोविड 19 प्रभावित न हो सकें। इसलिए इस आइसोलेशन केंद्र का शुभारंभ किया गया है@#

#@प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने भी किया। इस दौरान जिला प्रचारक शिव शंकर, दीपक शुक्ला, भगवती प्रसाद सिंघल, ऋतुराज सिंह, राजीव बाजपेयी, प्रभाकर शुक्ला, मुन्ना लाल गुप्ता, मुन्ना लाल मौर्या, राजेश सिंह, कैलाश रस्तोगी , आशीष गुप्ता , मनोज वर्मा , डा राजन अग्रवाल,प्रमोद मिश्रा, चन्दन रस्तोगी आदि मौजूद रहे@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments