Breaking News

#@कोरोना वारियर ने बचाई मासूम की जान - भूख से अचेत थी दुधमुंही बच्ची@#


 #@कोरोना वारियर ने बचाई मासूम की जान - भूख से अचेत थी  दुधमुंही बच्ची@#

#@हरदोई:- नई राह सेवा संस्थान की संस्थापिका कोरोना वारियर शिप्रा सोनकर प्रतिदिन की तरह आज भी मानसिक विक्षिप्त रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच भोजन का वितरण कर रही थी इसी दौरान रोडवेज बस स्टॉप पर एक 7 वर्षीय मासूम बालक 5 माह की दूधमुही बच्ची को लेकर के भोजन मांग रहा था गोद में बच्ची अचेत अवस्था में थी स्थिति को समझते ही शिप्रा सोनकर ने दूध मंगवा कर बच्ची को पिलाया और लड़के को भरपेट भोजन कराया दोनो के पास पहनने को कपड़े नही थे तुरंत नए कपड़े लाकर पहनाए शिप्रा के@#

#@पूछने पर लड़के ने अपना नाम सलमान पुत्र जमील खान निवासी झकरकटी कानपुर उसने बताया कि वह कानपुर से लखनऊ तक अपनी मां रुबीना के साथ आया लखनऊ मां ने उसे छोड़ दिया जिस पर@#

#@सलमान अपनी 5 माह की बहन को लेकर  संडीला नानी के घर  आ रहा था  बस में सो जाने के कारण  वह दोनों मासूम बच्चे हरदोई आ गए और भूख प्यास के मारे उनकी हालत खराब हो चुकी थी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडे ने मामले को संदिग्ध जानकर पुलिस को सूचना दी साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन की मेंबर विभा शुक्ला ने कोतवाली पहुच कर बच्चों को साथ लगाई@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments