Breaking News

#@प्रयागराज:- यमुनापार पानी आपूर्ति ने होने से ग्रामीण परेशान@#


#@प्रयागराज:- यमुनापार पानी आपूर्ति ने होने से ग्रामीण परेशान@#

#@प्रयागराज: बिसहिजन कलां मेजा, प्रयागराज पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लखनपुर, बिसहिजन कलां के समाजिक कार्यकर्ता मनीष द्विवेदी ने बताया कि बिसहिजन कलां लखनपुर गांव में सात दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। तीन दिनों से लखनपुर पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण बाजार , गांव के लोगों को पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाएगी अभी अधिकारी नहीं आ रहे हैं मोटर जली है इस तरह की लापरवाही से ग्रामीण वासियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पानी की समस्या से सभी के घरों में 7 से 8 दिन हो गए एक बूंद पानी नहीं आया है । अधिकारियों व कर्मचारियों की आना कानी के चलते बाजार वासियों को पानी की किल्लत बनी हुई है@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments