Breaking News

हरदोई:- तहसील सदर मे विधिक जागरुकता शिविर का वर्चुअल आयोजन किया गयााा#@@


हरदोई:- तहसील सदर मे विधिक जागरुकता शिविर का वर्चुअल आयोजन किया गयााा#@@



हरदोई:- तहसील सदर मे विधिक जागरुकता शिविर का वर्चुअल आयोजन किया गयााा#@@

  #@हरदोई: आज दिनांक 20.05.2021 माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा माननीय जनपद न्याधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे तहसील सदर के अन्तर्गत तहसील सदर के परा विधिक स्वयं सेवकों के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करते हुये वर्चुअल विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। तहसीलदार / सचिव तहसील विधिक सेवा समिति हरदोई। सचिव श्री अवधेश कुमार द्वारा पी0एल0वी को बताया गया कि कोरोना वायरस से अपना बचाव करते हुए अपने आसपास की जानकारी मोबाइल द्वारा रखे। किसी को न्यायालय से संबन्धित कार्यो जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही जाये, लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने की आवश्यकता है अवगत कराया गया कि गांव में कोरोना जांच हेतु डाक्टर की टीम जाती है अगर किसी भी व्यक्ति को खांसी जुखाम बुखार जैसी समस्या है टीम से जांच अवश्य कराए यदि रिपोर्ट पोज़टिव आती है और गम्भीर लक्षण नही है तो उन्हें दवाई की किट देकर होम आइसोलेट कर दिया जाता है।यदि गभीर लक्षण दिखाई पड़े है तो अस्पताल में भर्ती कराया जाता है ताकि उसका सही इलाज हो सके। वर्चुअल शिविर के माध्यम दिशानिर्देश दिये गये कि सभी परा विधिक स्वयं सेवक कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमो का पालन करते हुये गरीब असहाय लोगों को विधिक सहायता वर्चुअल माध्यम से प्रदान कर सकते हैं। वर्चुअल शिविर मे लीगल एड क्लीनि संचालक श्री फरहान सागरी पीएलवी श्री अमित सिंह, श्री फारुक अहमद, श्री ललित कुमार गुप्ता,श्री शिवम शुक्ला, श्री विवेक सिंह, श्री अभय पाण्डेय, श्री कमलेश कुमार, श्री श्यामू सिंह आदि ने शिविर मे प्रतिभाग किया@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments