Breaking News

#@हरदोई:- थाना- बेहटा गोकुल : ग्राम मियापुर घटनाक्रम पूर्व प्रधान पति रमाकांत अवस्थी व उनके परिवारी जन प्रधानी रंजिश को लेकर श्री प्रकाश सक्सेना के ऊपर वोट ना देने का आरोप लगाकर जानलेवा हमला बोल दिया व उसे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया अब देखताा हूं पुलिस प्रशासन दोषियोंं के खिलाफ क्या करता है





#@हरदोई:- थाना- बेहटा गोकुल : ग्राम मियापुर घटनाक्रम पूर्व प्रधान पति रमाकांत अवस्थी व उनके परिवारी जन प्रधानी रंजिश को लेकर श्री प्रकाश सक्सेना के ऊपर वोट ना देने का आरोप लगाकर जानलेवा हमला बोल दिया व उसे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया अब देखताा हूं पुलिस प्रशासन दोषियोंं के खिलाफ क्या करता है कर्रवााई या पीड़ित यूं ही भटकते रह जाएंगे शासन-प्रशासन की राह देखते हैं।। तथा घायल व्यक्तियों का उपचार कराया जाए क्योंकि घायल व्यक्तियों की बहुत ही गंभीर हालत है@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments