#@हरदोई:- टड़ियावां- नहीं थम रहा प्रतिशोध का सिलसिला प्रधान समर्थकों ने पूर्व प्रधान व कोटेदार पर बोला धावा@#
#@हरदोई:- टड़ियावां- नहीं थम रहा प्रतिशोध का सिलसिला प्रधान समर्थकों ने पूर्व प्रधान व कोटेदार पर बोला धावा@#
#@हरदोई: थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों द्वारा प्रतिशोध की भावना से एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बोझवा रामश्री के समर्थक गांव कंचन पुरवा निवासी चौकीदार राम सहाय के बेटे राम@# #@निरोश,नीरज,ऋषिकांत द्वारा प्रधान के समर्थन में अपने अन्य साथियों के साथ गांव की कोटेदार फूलमती के घर पर जमकर तांडव मचाया।गाली गलौज,अभद्रता व जानमाल की धमकी दी।वहीं आरोपियों के घर की महिलाओं ने पूर्व प्रधान अंजू वर्मा के घर पर ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया।ग्रामीणों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया।वहीं पूर्व प्रधान ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।पूर्व प्रधान अंजू वर्मा ने बताया कि चुनाव हारने के बाद से उक्त विरोधी उसे बराबर तंग कर रहे हैं@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments