Breaking News

#@हरदोई:- टड़ियावां - स्वास्थ्य विभाग का गांव गांव डूर टू डूर अभियान शुरू - अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने गांव परसनी में चलाया अभियान@#

#@हरदोई:- टड़ियावां - स्वास्थ्य विभाग का गांव गांव डूर टू डूर अभियान शुरू - अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने गांव परसनी में चलाया अभियान@#

#@हरदोई:- टड़ियावां - स्वास्थ्य विभाग का गांव गांव डूर टू डूर अभियान शुरू - अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने गांव परसनी में चलाया अभियान@#

#@टड़ियावां- शासन द्वारा गांव गांव घर घर जाकर कोविड जांच व आवश्यक उपचार कर बढ़ते संक्रमण को रोकने के आदेशों के क्रम में शोमवार को अधीक्षक सी एच सी टड़ियावां मनू शर्मा के नेतृत्व में विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसनी में खण्ड विकास अधिकारी सन्ध्या रानी व नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर गांव में स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड 19 के बारे में माइक द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए उससे बचाव के तरीके बताए गए।इस दौरान चिकित्साधिकारी आयुष डॉ रामलखन गुप्ता(अनुज गुप्ता)की समस्त टीम द्वारा आर टी पी सी आर टेस्ट किए गए।श्री गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर 50 लोगों का परीक्षण किया गया।ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन लिमिट चेक की गई।जिनमें खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाइयों की किट उपलब्ध करवाई गईं।अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत जो प्रतिदिन दो गांवों का गठित स्वास्थ्य टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार के साथ कोविड 19 के विषय में ग्रामीणों को जागरूक कर उससे बचाव के उपाय की जानकारी दी जाएगी।इस मौके पर आर बी एस के टीम से बलराम,एएनएम मनोज कुमारी,डॉ योगेन्द्र,लेखपाल ज्ञानप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे@#

खोज जारी हैै.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments