#@हरदोई:- टड़ियावां- पुलिस सख्त खनन माफिया पस्त अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली सीज@#
#@हरदोई:- टड़ियावां- पुलिस सख्त खनन माफिया पस्त अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली सीज@#
#@हरदोई:- टड़ियावां- पुलिस सख्त खनन माफिया पस्त अवैध मिट्टी खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली सीज@##@टड़ियावां - शोमवार को स्थानीय पुलिस द्वारा गांव में- ग्राम समाज की भूमि से अवैध मिट्टी खनन करने के आरोप में दो ट्रैक्टर ट्राली व चालक को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अटवा कटैया में सरकारी तालाब से मिट्टी खनन करते हुए ट्रैक्टर नंबर यूपी 30 ae 3622 न्यू हॉलैंड व ट्रैक्टर नंबर यूपी 30 aa 8069 सोनालिका को कब्जे में लिया गया।जिसमें युसूफ पुत्र रहीस निवासी गांव बुंदेला मजरा अटवा कटैया व अब्दुल्ला वारिस पुत्र मोहम्मद महमूद निवासी अटवा कटैया को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मिट्टी खनन व ट्रैक्टर के कागजात उपलब्ध न करवा पाने के कारण धारा 207 एमबी एक्ट व अवैध खनन के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments