#@हरदोई:- ग्राम पंचायत शिवरी में वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन@#
#@हरदोई:- ग्राम पंचायत शिवरी में वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन@#
#@टड़ियावां : प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड -19 संक्रमण के चलते 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण लगवाया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन के प्रति अफवाहों में न आने व सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। इसी क्रम में यहां जनपद की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत शिवरी में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि राहुल कुमार एवं कोटेदार संतराम के द्वारा गाँव के पंचायत भवन में ग्रामीणों का टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगवाया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां की स्वास्थ्य टीम में वी0एच0डब्लू0 रुकसाना फारूकी एवं वी0एच0डब्लू0 प्रीती श्रीवास्तव के द्वारा 10 ग्रामीणों का आर टी फिसियल एवं 20 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अभय राज वर्मा,आशा बहु उर्मिला आदि मौजूद रही@#
खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments