Breaking News

#@हरदोई:- गरीब व असहाय लोगों की विधिक से सहायता दिलाने प्रयास करे : तहसीलदार- सदर@# शिविर_में_तहसीलदार_बोले, कोविड की दूसरी वैक्सीन लगवाने न बरते कोताही@#


#@हरदोई:- गरीब व असहाय लोगों की विधिक से सहायता दिलाने प्रयास करे : तहसीलदार- सदर@#

#@शिविर_में_तहसीलदार_बोले, कोविड की दूसरी वैक्सीन लगवाने न बरते कोताही@#
.
#@हरदोई : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ तहसील सदर के सभागार में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आपदा पीड़ित व्यक्तियों के अधिकार एवं कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों हेतु विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

#@शुक्रवार को यहां तहसील सदर के  सभागार में सचिव विधिक सेवा समिति व तहसीलदार अवधेश कुमार ने पीएलवी को बताया कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों से मौत से हो गई हो कहा  कि उस परिवार की 4 लाख रुपये की सरकारी मदद देने का प्रावधान है। उन्होने प्राविधिक स्वयं सेवकों से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक लोगों को वैेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही पीएलवी से वैक्सीन लगवाने की जानकारी ली। जिस पर अधिक पीएलवी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की बात कही है। पीएलवी को निर्देशित किया गया कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो से सम्पर्क रखें और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करें। जिससे आवश्यकता पडने पर गांव की जानकारी प्राप्त की जा सके। जिन लोगो को कोविड-19 की पहली वैक्सीन लग चुकी है तो दूसरी वैक्सीन को समय से लगवाने मे कोताही न करें। सभी पीएलवी गरीब व असहाय लोगो की आवश्यकतानुसार विधिक सहायता दिलाने का प्रयास करें।  शिविर मे लीगल एड क्लीनिक फरहान सागर, पीएलवी फारुक अहमद, अमित सिंह, कमलेश कुमार, कौशल किशोर दीक्षित, नेक राम वर्मा, विवेक सिंह, सरिता गुप्ता, कीर्ति कश्यप, श्यामू सिंह,  विमलेश कुमार शर्मा, आदि ने शिविर मे प्रतिभाग किया है- फोटो: शिविर में प्रतिभागियों को जानकारी देते सदर तहसीलदार अवधेश कुमार@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments