Breaking News

#@हरदोई:- टीकाकरण ने पकड़ी गति गुरसंडा में तीस लोगों को लगीं वैक्सीन@#

#@हरदोई:- टीकाकरण ने पकड़ी गति गुरसंडा में तीस लोगों को लगीं वैक्सीन@#


#@हरदोई:- टीकाकरण ने पकड़ी गति गुरसंडा में तीस लोगों को लगीं वैक्सीन@#

#@टड़ियावां : कोविड 19 कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए वैक्सिनेशन महाभियान ने धीरे धीरे ग्रामीण अंचलों में भी गति पकड़ ली है।लोग बढ़चढ़ कर उक्त अभियान में सहभागिता कर अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।इसी क्रम में गुरुवार को विकास खण्ड क्षेत्र के गांव गुरसंडा में पूर्व प्रधान रामनरेश (मोनू सिंह)की अध्यक्षता में बी एच डब्लू शीला सिंह की टीम द्वारा 30 ग्रामीणों को कोरोना टीका लगाया गया।इस मौके पर वर्तमान प्रधान कलावती,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजवती व चेतराम,पंचायत सेक्रेटरी जितेन्द्र गुप्ता, लेखपाल राकेश गुप्ता आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे@#

खोज जारी है. ,24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments