Breaking News

#@हरदोई:- टड़ियावां कोतवाल राय सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल@#


#@हरदोई:- टड़ियावां कोतवाल राय सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल@#

#@टड़ियावां : कोतवाली क्षेत्र आखिर कौन नहीं इस प्यार का दीदार होगा टड़ियावां कोतवाल राय सिंह आपकी सारी मनोकामनाएं हो पूर्ण, आज कोतवाल श्री सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल,थाना क्षेत्र टड़ियावां सडिला निवासी बेसहारा मां मुन्नी देवी पत्नी स्व माखन को उसके 4 कलियुगी बेटो और बहूओ ने घर से निकाला दिया था।आज सडिला निवासी बूढ़ी मां रोते हुए पहुँची क्षेत्रीय थाने,कोतवाल टड़ियावां श्री सिंह ने उस बेसहारा मां को अपने पास बैठा कर प्रेम से उस बूढ़ी मां की फरियाद सुन अपने हाथों से भोजन करा पेश की मानवता की मिशाल।इसके साथ उनके सभी बेटों को बहूओ सहित हिदायत देते हुए कहा इस बूढ़ी माँ को अगर आपने किसी प्रकार की तकलीफ पहुँचायी तो आगे से आप सब पर की जाएगी विधिक कानूनी कार्यवाही@#

खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments