#@हरदोई:- एच टी लाइन के लटक रहे तार, ग्रामीणों के लिए बने मुशीबत,पिछले 05 महीनों से झुलसे 04 ग्रामीण@# हरदोई : लटक रहे विद्धुत तारों से निजात पाने के लिए दो माह से ग्रामीण विद्धुत विभाग के ऑफिसों के काट रहे चक्कर@#
#@हरदोई:- एच टी लाइन के लटक रहे तार, ग्रामीणों के लिए बने मुशीबत,पिछले 05 महीनों से झुलसे 04 ग्रामीण@#
#@हरदोई : लटक रहे विद्धुत तारों से निजात पाने के लिए दो माह से ग्रामीण विद्धुत विभाग के ऑफिसों के काट रहे चक्कर@#
#@हरदोई:- टड़ियावां- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश भर में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही कर रहे हो जिसके बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही कम होने का नाम नही ले रही है। ठीक ऐसा ही मामला जनपद हरदोई की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत सडिला,ओदरा तरी,लिलवल क्षेत्र का प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आये हादसे व किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ करता है। कहीं गन्ने के खेत मे तो कहीं गेहूं के खेतों में बिजली विभाग की लापरवाही से आग लग रही है।इस तरह आग,आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र के किसान परेशान हैं.
जानकारी अनुसार विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत ओदरा तरी में विद्युत पॉवर हाउस इटौली के परसनी फीडर की 11 हजार लाइन गुजरी हैं। जिनके तार काफी समय से जर्जर हालत में होकर लटक रहे है,जो कॉफी नीचे लटक रहें, गाँव तरी के किसान प्यारेलाल, राकेश,राधेश्याम, संतोष आदि के अनुसार बीते चार माह पहले उनके खेत मे खड़ी गन्ने की फसल में लटक रहे तारों की चिंगारी गुरने से खेत मे आग लग गयी थी। जिसके बाद 30 मई रविवार के दिन खेत से गुजर रहे किसान के तार छू जाने से वह दूर जा गिरा था। हालांकि वह बाल बाल बच गया कोई हादसा नही हुआ किसानों के अनुसार उक्त सम्बंध में वह लोग बीते 05 माह से स्थानीय पॉवर हाउस पर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments