Breaking News

#@हरदोई:- वन महोत्सव के अवसर पर हुआ बृहद पौधरोपण बृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग विष्णुदत्त मिश्रारा@#


#@हरदोई:- वन महोत्सव के अवसर पर हुआ बृहद पौधरोपण बृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग विष्णुदत्त मिश्रारा@#

#@टड़ियावां : शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी हरदोई के निर्देशों के अनुपालन में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे जिले में लक्ष्य के सापेक्ष बृहद स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ साथ शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत बरगांव में नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा द्वारा पत्नी श्रीमती ऋतू मिश्रा के साथ पीपल ,गूलर आदि भिन्न भिन्न प्रजाति के 101 पौधे रोपित किए गए।श्री मिश्र ने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा 1400 पौधे रोपित किए गए।उन्होंने वहाँ मौजूद ग्रामीणों को बृक्षों की महत्ता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बृक्ष ही प्राकृतिक सन्तुलन बनाए रखने में अहम योगदान देते हैं।जन्म से मृत्यु तक ये हमारे सच्चे साथी हैं।जिस ऑक्सीजन के विना हम एक क्षण के लिए भी जीवित नहीं रह सकते।वह प्राणवायु हमें इन्हीं से प्राप्त होती है।पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए सभी को रोपित पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डी देवी,प्रधान पति एवं प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इसके साथ ही नौधा ब्रह्मदेव बाबा आश्रम बहोरवा मैं कमेटी एवं ग्रामीणों द्वारा मनोकामनी,गुलाचीन, पीपल,बरगद,गुड़हल,चांदनी आदि पौधे रोपित किए गए।
इस मौके पर जय गोपाल पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, कुलदीप पांडेय(मास्टर), संदीप पांडेय,शिवपूजन पांडेय, दिवाकर पांडेय, सुधीर पांडेय, पप्पू मिश्रा, सुबोध पांडेय, अर्पित पांडेय, सोनू पांडेय, जीतू अवस्थी, संदीप अवस्थी, रवी अवस्थी, पिंकू अवस्थी, जितेश मिश्रा, सुधीर राठौर, आदि ग्रामीणों ने प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि बृक्षों के अभाव में प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है।सभी को कम से कम हर वर्ष पांच पेड़ लगाने चाहिए।बृक्षों के विना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।अतः हम सभी को इनके संवर्धन व संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी चाहिए@#

* यूपी प्रभारी * रामप्रकाश त्रिपाठी खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments