Breaking News

#हरदोई:- पशु चिकित्साअधिकारी टडियावां डा0ऋचा शुक्ला का स्थानांतरण

#हरदोई:- पशु चिकित्साअधिकारी टडियावां डा0ऋचा शुक्ला का स्थानांतरण#

#हरदोई:- पशु चिकित्साअधिकारी टडियावां डा0ऋचा शुक्ला का स्थानांतरण...

#समस्त स्टाप द्वारा विदाई समारोह का आयोजन#

#@टड़ियावां - पशु चिकित्सालय टड़ियावां में तैनात डॉ0 ऋचा शुक्ला का स्थानांतरण गैर जनपद मथुरा होने पर शुक्रवार दिनांक 23/07/2021 को उन्होंने अपना चार्ज पशुचिकित्सा अधिकारी लालपालपुर डा0ओ0पी0पांडेय को देकर मथुरा रवाना हो गयी।इस अवसर पर श्रीमती शुक्ला के सम्मान मे पशुचिकित्सालय के कर्मचारियों व अधिकारियो द्वारा विदाई एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी बसंत लाल,आत्म प्रकाश मिश्र,कपिलदेव शुक्ला, विवेक कुमार,वाहन चालक नीरज वर्मा द्वारा प्रतिमाएँ एवं बुके भेट कर ससम्मान भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर डा0 ऋचा शुक्ला ने कहा कि साथियों से बिछड़ना दुखद है।पर सर्विश में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। जिससे हम सब को गुजरना पड़ता है।मेरे कार्यकाल में आप सभी स्टाफ का जो पूर्ण सहयोग व स्नेह मुझे प्राप्त हुआ उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।इस अपार स्नेह व सम्मान के लिए आप सभी का हार्दिक आभार ब्यक्त करती हूँ@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

 

No comments