#अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की सरकार से मांग# #यह संगठन की सरकार से हैं मुख्य मांगे संगठन की मांगे पूरी ना किए जाने तक सरकार से संघर्ष जारी रहेगा#।।। (1) पत्रकार प्रोटेक्शन लागू किया जाए (2) सम्मानित पत्रकारों साथियों को भी एमएलसी बनाया जाए (3) सम्मानित पत्रकार साथी के लिए भी राज्यसभा भेजा जाए (4) हर जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना की जाए (5) सम्मानित पत्रकार साथियों का सरकार द्वारा मानदेय भी निर्धारित किया जाए...
#दिल्ली:- सम्मानित पत्रकार साथीयों एवं पदाधिकारी व सदस्यगणों से अपील है अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का समस्त प्रांतों में सदस्यता अभियान चलाएं जिस सम्मानित पत्रकार साथी का जिस क्षेत्र में भी नेटवर्क हो और परिचित लोग हो उन सभी सम्मानित पत्रकार साथियों के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज भेजें और सम्मानित पत्रकार साथियों को संस्था का मेंबर बनने के लिए निवेदन एवं अपील करें। जिससे संस्था का नेटवर्क सुचारू रूप से संपूर्ण भारत में व्यापक चल सके और संस्था मजबूत होकर अपने सम्मानित पत्रकार साथियों के हर सुख दुख में खड़े होकर सम्मानित पत्रकार साथियों के, न्याय, सुरक्षा एवं अधिकार के लिए लड़ाई लड़ सके।।।स:धन्यवाद#।।।
#यह हमारी हैं सरकार से मुख्य मांगे इन मांगों के लिए सम्मानित सभी पत्रकार साथियों को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का साथ देना होगा तभी यह सब संभव है हम अपील करते हैं भारत के समस्त पत्रकार साथियों से कि वह संस्था का साथ दें इसी में हम सभी सम्मानित पत्रकार साथियों की भलाई एवं कल्याण है#।।।
#जब हमारे पत्रकार साथियों के बीच से हमारे सांसद, विधायक, एवं, राज्सभा, विधान परिषद में जब हमारे मेंबर होंगे तो हम सभी पत्रकार साथियों के लिए हमारे सांसद, हमारे विधायक, हमारे राज्यसभा सांसद, हमारे एमएलसी हम लोगों की आवाज एवं मांगो के लिए अपनी आवाज को सदन में बुलंद करेंगे जिससे हमको शासन से संचालित सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। और हमारा शोषण भी रुक सकता है और अधिकारी हम को सम्मान भी देंगे और हम निर्भीक होकर लेखनी को प्रकाशित भी कर सकेंगे अगर सही लगे तो हमारे सम्मानित पत्रकार साथियों अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सहयोग करें#। #तभी यह लड़ाई संभव है जय हिंद जय भारत पत्रकार एकता जिंदाबाद- जिंदाबाद- जिंदाबाद#-
#यह संगठन की सरकार से हैं मुख्य मांगे संगठन की मांगे पूरी ना किए जाने तक सरकार से हमारा संघर्ष जारी रहेगा#।।।
#(1) पत्रकार प्रोटेक्शन लागू किया जाए#
#(2) सम्मानित पत्रकारों साथियों को भी एमएलसी बनाया जाए#
#(3) सम्मानित पत्रकार साथी के लिए भी राज्यसभा भेजा जाए#
#(4) हर जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना की जाए#
#(5) सम्मानित पत्रकार साथियों का सरकार द्वारा मानदेय भी निर्धारित किया जाए#...
#यह हमारी सरकार से हैं मुख्य मांगे#...
#इन मांगों को पूरा करने के लिए सम्मानित पत्रकार साथियों हम लोगों के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी देनी पड़ेगी कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ चलना पड़ेगा हर सुख दुख में साथ साथ रहना पड़ेगा हर एक आवाज को बुलंदी के साथ उठाना होगा अपने अधिकारों के लिए सरकार से लड़ने के लिए बहुत ही संघर्ष की जरूरत है तभी हम लोग कामयाब हो सकते हैं इन सभी सुविधाओं को चाहिए तो संगठन को मजबूत करो हर एक क्षेत्र में हर एक जनपद में हर एक ब्लाक पर हर एक तहसील पर संगठन पूरी तरीके से जब मजबूत हो जाएगा तभी हम लोग कामयाब हो सकते हैं#।।।
#हमारा आप लोगों के लिए संघर्ष जारी है#...
#बाकी आप लोगों की इच्छा है#. #आप लोगों की स्वतंत्रता पर किसी का कोई अधिकार नहीं है# जो चाहे आप कर सकते हैं#. आप स्वतंत्र हैं#. जय हिंद#- जय भारत#- पत्रकार एकता जिंदाबाद#- जिंदाबाद#- जिंदाबाद#...
#अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिंदाबाद- जिंदाबाद- जिंदाबाद#...
आपक
( राष्ट्रीय अध्यक्ष )
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद
मोबाइल07398518888

No comments