#@हरदोई:- क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ@# हरदोई : उद्घाटन मुकाबले में गौसगंज ने सुजानपुर को 58 रनों से हराया@#
#@हरदोई:- क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ@#
#@हरदोई : उद्घाटन मुकाबले में गौसगंज ने सुजानपुर को 58 रनों से हराया@#
#@हरदोई:- कछौना : विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम कलौली स्थित खेल के मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच गौसगंज और सुजानपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गौसगंज की टीम ने फहीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सुजानपुर की टीम को आसानी से हराकर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया@#
#@ग्राम कलौली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य पति प्रत्युष कुमार उर्फ विपुल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद क्रिकेट पिच पर फीता काटते हुए विधायक रामपाल वर्मा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तदोपरांत राजनीति की पिच के धुरंधर विधायक ने क्रिकेट पिच पर बल्ले से हाथ आजमाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना भी सीखाता है। स्वास्थ मानसिकता के साथ ही युवा देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों काफी खेल प्रतिभाओं मौजूद हैं। इस तरह खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतिभाओं में निखार आता है। साथ ही खेल प्रतिभायें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेलों में अपने भविष्य की राह बनाने के लिए उत्साहित भी होती हैं। विधायक ने कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने में भी खेल का बहुत बड़ा योगदान होता है@#
#@शुक्रवार को गौसगंज इलेवन बनाम सुजानपुर इलेवन के बीच हुए उद्घाटन मुकाबले में सुजानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गौसगंज की टीम ने फहीम के शानदार 34 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 125 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुजानपुर की पूरी टीम 67 रनों पर ही ढेर हो गई और गौसगंज की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल की। अपनी टीम के लिए 34 रन की अहम पारी खेलने और 3 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी फहीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मुकाबले के दौरान कॉमेंटेटर गिरीश शर्मा की कमेंट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, आयोजक योगेंद्र सिंह योगी, विधायक पुत्र अरिजीत वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक सिंह, अनुज कुमार गुप्ता, सत्यम सिंह, गोपाल, जगदंबा मिश्रा, मोहित कुमार उर्फ मोनू समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग व दर्शक मौजूद रहे@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments