Breaking News

#@हरदोई:- आबकारी व पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर सयुंक्त दबिश@# 60 लीटर अवैध कच्ची शराब,2 भट्टी,बनाने के उपकरण,बरामद,3 पर मुकदमा दर्ज@#


#@हरदोई:- आबकारी व पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर सयुंक्त दबिश@#

#@60 लीटर अवैध कच्ची शराब,2 भट्टी,बनाने के उपकरण,बरामद,3 पर मुकदमा दर्ज@#

#@सण्डीला/हरदोई* आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयाग राज के आदेश व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत में आज थाना कछौना के समसपुर एवं थाना बेनीगंज के बहदिन में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 400 किलोग्राम लहन ,2 भट्टी व अन्य उपकरण मौके से बरामद हुए। शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। मौके से संदीप पुत्र राजेश एवं कुन्चू पुत्र कल्लू दोनों निवासी समसपुर थाना कछौना को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम में तीन अभियुक्तों पर मुकदमे किए गए। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा मय आबकारी टीम एवं संबंधित थाने की पुलिस मौजूद रही@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments