Breaking News

#@हरदोई:- मानकविहीन निर्माण कार्य को देख आगबबूला हुईं सीडीओ, लगाई लताड़@#

#@हरदोई:- मानकविहीन निर्माण कार्य को देख आगबबूला हुईं सीडीओ, लगाई लताड़@#


#@हरदोई:- मानकविहीन निर्माण कार्य को देख आगबबूला हुईं सीडीओ, लगाई लताड़@#

#@हरदोई : टोडरपुर में कृषि बीज भंडार गोदाम की बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ आकांक्षा राना ने मानकविहीन निर्माण कार्य को देखकर जिम्मेदारों को खूब लताड़ा।
बता दें कि इससे पहले भी इसी बिल्डिंग के निर्माण के समय लिंटर गिर जाने की घटना हुई थी। जिसे आईएनए न्यूज़ एजेंसी ने प्रमुखता से दिखाया था।
उस घटना से सबक न लेकर एक बार फिर जिम्मेदारों ने गैरजिम्मेदाराना हरकत की और निर्माण कार्य में शिथिलता बरती,
जायजा लेने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना यहां की कमियों को देख आग बबूला हो गईं और उन्होंने कड़ी फटकार लगाई,
मौके पर कार्य भी बंद पाया गया। जिस पर सीडीओ ने असंतोष व्यक्त किया,
इस मौके पर ईओ,जेई,खण्ड विकास अधिकारी ऋषि पाल, राजेश सिंह तथा कार्यदाई संस्था के अपर अभियंता, सहायक अभियंता आदि लोग मौजूद रहे@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments