Breaking News

#@हरदोई:- प्रधान पति पर विद्यालय के सरकारी दस्तावेज उठा ले जाने व गाली गलोज करने के लगें गंभीर आरोप FIR दर्ज@#


#@हरदोई:- प्रधान पति पर विद्यालय के सरकारी दस्तावेज उठा ले जाने व गाली गलोज करने के लगें गंभीर  आरोप FIR दर्ज@#

#@हरदोई : कोतवाली बेहटा गोकुल के अंतर्गत ग्राम साबिर पुर विकासखंड बावन में प्रधान पति निजामपुर सतीश वर्मा की दबंगई चर्म पर@#

#@साबिरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत पांडे ने कोतवाली बेहटा गोकुल मैं दिया प्रार्थना पत्र बताया कि कल दिनांक 16 .7 2021 को लगभग 10:30 बजे विद्यालय के कार्य से बावन बीआरसी एवं बावन  AGB बैंक पर गए हुएं थे लगभग 2:00 बजे सतीश वर्मा अपने अन्य तीन साथियों के साथ विद्यालय परिसर में जबरन घुस आए और विद्यालय में तैनात महिला रसोईया को गाली गलौज किया तथा विद्यालय के अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उठा ले गए,साबिर पुर प्रधानाध्यापक हेमंत पांडे ने बताया कि सबसे पहले उक्त घटना की जानकारी बावन बीआरसी पर BEO बावन को दी गई उसके बाद आज कोतवाली बेटा गोकुल में धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,साबिरपुर विद्यालय में तैनात रसोईया सावित्री देवी ने खास बातचीत में बताया कि हमारे प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के कार्य हेतु बावन बीआरसी बावन बैंक गए हुए थे लगभग 2:00 बजे दबंग प्रधान पति सतीश वर्मा निवासी निजामपुर अपने अन्य साथियों के साथ विद्यालय में परिसर में घुस आए और मुझे गंदी गंदी गालियां दी तथा हमारे प्रधानाध्यापक को भी गालियां दी और कहां की नौकरी नहीं करने दूंगा तथा विद्यालय के अति महत्वपूर्ण अभिलेखों को अपने साथ उठा ले गए@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments