Breaking News

#@हरदोई:- सेवा में श्रीमान आदरणीय जिला अधिकारी महोदय जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश@#


#@हरदोई:- सेवा में श्रीमान आदरणीय जिला अधिकारी महोदय जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश@#

#@महोदय जी बडी ही विनम्रता और आदर के साथ आपको अवगत करवाना है कि भाकियू राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए बार बार लगातार युद्ध स्तर पर किए प्रयासों और कई कई बार दिए गए ज्ञापनों/ प्रा0पत्रों के बावजूद भी उनकी छोटी से छोटी समस्याओं का भी अब तक निराकरण नहीं किए जाने के कारण दिनाँक 19 07 2021 दिन सोमवार से कचहरी परिसर हरदोई में किए जा रहे भूख हड़ताल/सत्याग्रह की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना है। कृपया किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने की कृपा करें।
1. हरदोई सदर तहसील में तैनात गबनकारी संग्रह अमीन अनूप कुमार मिश्रा के गबन को उजागर करने के लिए इसकी वर्ष 2015 खरीफ और रवी की कैशबुक की जांच किसी उच्च अधिकारी से करवाने की कृपा की जावे। और संग्रह अमीन अनूप कुमार मिश्रा द्वारा किए गए गबन की सत्यता की जांच के लिए बैंक की रसीदों की जांच बैंक से कराने की कृपा की जावे।
2. हरदोई सदर तहसील में लगभग 15 वर्षों से नाजिर के पद पर तैनात और अधिकारियों की कृपा दृष्टि के कारण मलाईदार पद अधिष्ठान का काम संभाल रहे बाबू देवेंद्र पांडे का स्थानांतरण किसी अन्य तहसील में अतिशीघ्र कराने की कृपा की जावे।
3. ग्राम पंचायत नीभी में किसी उच्च अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर निष्पक्ष तरीके से ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या और योग्यता के अाधार पर ग्राम की समितियों का गठन कराने की कृपा की जावे।
4. ग्राम पंचायत नीभी में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय में लगाए गए टाइल्स आदि की जांच करवाने की कृपा की जावे। टैंक का अधूरा पड़ा कार्य पूर्ण कराकर सामुदायिक शौचालय को चालू करवाने की कृपा की जावे।
5. ग्राम पंचायत नीभी में बनवाए गए पंचायत घर की छत से बरसात के समय पानी टपकता है। इसलिए इसमें कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच किसी सक्षम अधिकारी से करवाने की कृपा की जावे। पंचायत घर में समर्सिबल की बोरिंग नहीं कराई गई है। बोरिंग अतिशीघ्र कराकर उसमें समर्सिबल डलवाने का कार्य पूर्ण करवाने की कृपा की जावे।
6. ग्राम पंचायत नीभी में सामुदायिक शौचालय की टंकी से पंचायत घर की टंकी को मात्र इसलिए जोडा जा रहा है। ताकि पंचायत घर में बोरिंग ना करवानी पड़े। जो अत्यन्त गलत कार्य है।क्या पंचायत घर में बैठक के समय शौचालय की टंकी का पानी पीने के कार्य में लेना उचित होगा। और वह भी तब जब पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय में बोरिंग और समर्सिबल का बजट अलग अलग स्वीकृत है। इसलिए जनहित में इनको जोड़ा नहीं जाए। बजट के अनुसार अलग अलग ब्यवस्था करवाने की कृपा की जावे।
7. ग्राम पंचायत नीभी में बनवाए गए पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय के निर्माण में पंचायत सचिव विकास वर्मा के द्वारा भारी घपला किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाने की कृपा की जावे।
8. ग्राम पंचायत नीभी में लगवाए गए सौर्य ऊर्जा में से एक भी सौर्य ऊर्जा जलता नहीं है। इनको ठीक करवाकर प्रकाश की ब्यवस्था करवाने की कृपा की जावे।
9. ग्राम पंचायत नीभी में बिजली के खम्भों पर लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों में से एक भी स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है। इनको ठीक करवाकर प्रकाश की ब्यवस्था करवाने की कृपा की जावे
10. ग्राम पंचायत नीभी में मा0 विधायक राजेश्वरी देवी की निधि से वर्ष 2015 - 2016 में लगवाई गई बडी वाली हाई मास्ट लाइट जिसमें चारों ओर लाइट लगी हुई हैं। उनमें से एक भी लाइट जलती नहीं है। इनको ठीक करवाकर प्रकाश की ब्यवस्था करवाने की कृपा की जावे,
11. ब्लाक टडियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में वर्ष 2017-18 में दिए गए आवास में से लाभार्थी अमरपाल पुत्र परागी का आवास अभी तक नहीं बना है। अमरपाल का आई डी नं0 यूपी 2077330 है।इस आवास का पूरा पैसा भी निकल चुका है। ग्राम प्रधान ने एक ही दिन में 7 बार मशीन में अंगूठा लगवा कर पैसा निकलवा लिया है। और लाभार्थी को उसका पैसा नहीं दिया है। जबकि लाभार्थी का आवास पूर्ण दिखा रहे हैं। जाँच करवाने की कृपा की जावे,
12. ब्लाक टड़ियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में वर्ष 2017-18 बेसलाइन सूची में 184 शौचालय थे। जिसमें 24 शौचालय का पैसा डबल निकाला गया है। जाँच करवाने की कृपा की जावे,
13. ब्लाक टड़ियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में वर्ष 2016 से 2020 तक 13वें वित्त व 14वें वित्त में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराया जाना न्याय हित में उचित एवं अति आवश्यक है। कृपया जाँच करवाने की कृपा की जावे।
14. ब्लाक टड़ियावां की ग्राम पंचायत आदमपुर में अभी तक कुछ व्यक्ति झोपड़ी व तिरपाल डाल कर किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं। उनको आवास सूची में दर्ज किया जाना न्यायहित में उचित एवं अति आवश्यक है। और उनको आवास का लाभ दिलवाने की कृपा की जावे।
15. ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत नीभी में स्थित गाटा संख्या 246 रकबा 0.1390 हे0 चकरोड में अंकित है जिस पर दबंगों का कब्जा है। इस चकरोड को कब्जा मुक्त कराकर मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी डलवा कर संपर्क मार्ग का निर्माण करवाने की कृपा की जावे,
16. थाना बघौली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 120/18 धारा 376, 506 आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट में प्रार्थिनी लल्लन उर्फ शिवांगी पुत्री श्री राम अौतार निवासी ग्राम गोपी पुरवा पोस्ट गोंडाराव थाना बघौली जिला हरदोई को आर्थिक सहायता की धनराशि अतिशीघ्र दिलवाने की कृपा की जावे।
17. ग्राम बघौड़ा थाना कछौना तहसील संडीला जिला हरदोई के प्रार्थी ओमप्रकाश सिंह पुत्र रघुवीर सिंह की सहन की भूमि पर जबरन डाले गए विपक्षी गणों के घूरे को अतिशीघ्र हटवाए जाने की कृपा की जावे,
18. ग्राम व पोस्ट हरिहरपुर ब्लाक व थाना टड़ियावां तहसील व जिला हरदोई की प्रार्थिनी माल्ती देवी पत्नी अवधराज सिंह के खेत का कुछ हिस्सा स्थानीय लेखपाल के द्वारा ग्राम के ही निवासी दयाराम पुत्र जंगू पासी को नापकर दे दिया गया है। जिसके कारण माल्ती देवी के खेत का रकबा कम हो गया है। मल्ती देवी को उनके खेत का पूरा रकबा दिलवाने की कृपा की जावे
19. कचहरी परिसर हरदोई में स्थित धरना स्थल पर बने मूत्रालय में मूत्र इधर उधर फैलने के कारण काफी गंदगी है। बदबू के कारण इसके आस पास जाने में भी बड़ी कठिनाई होती है। यही नहीं मूत्रालय में ढेर सारे बडे़ बडे़ कीड़े पड़े हुए हैं। कीड़ों को मारने के लिए कीड़ा मारने वाली दवा डलवाने की कृपा की जावे। और मूत्रालय की साफ सफाई करवाने की कृपा की जावे। और मूत्र को इधर उधर फैलने से रोकने के लिए टैंक का निर्माण करवाने की कृपा की जावे, आपकी महान कृपा होगी। प्रार्थीगण श्रीमान जी के आभारी रहेंगे
#@रावेन्द्र सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष लखनऊ भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी@#

No comments