#हरदोई:- पुलिस द्वारा प्रधान पति सतीश वर्मा पर की गई कार्यवाही से असंतुष्ट शिक्षक संघ ने दी अंदोलन की चेतावनी,एसपी ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन#
#हरदोई:- पुलिस द्वारा प्रधान पति सतीश वर्मा पर की गई कार्यवाही से असंतुष्ट शिक्षक संघ ने दी अंदोलन की चेतावनी,एसपी ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन#
#@ग्राम पंचायत निजामपुर के प्रधान पति सतीश वर्मा पर विद्यालय में घुस सरकारी दस्तावेज उठाने ले जाने और मौजूद स्टाप से गाली गलौज करने का आरोप@#
#@हरदोई : विकास खंड बावन के प्रा.वि.साबिरपुर के प्रधानाध्यापक हेमंत पाडेय ने बताया था कि निजामपुर के प्रधान पति सतीश वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ विद्यालय में घुसे आये थे वहां मौजूद रसोइया को गाली गलौज कर विद्यालय के सरकारी अभिलेख उठा ले गये थे जिसकी एफआईआर बेहटा गोकुल थाने में दर्ज कराई गई थी,पुलिस कि कार्यवाही से असंतुष्ट शिक्षक पहुंचे थे शिक्षक संघ के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय के पास,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने एसपी से मिल कर पुलिस की कार्यवाही पर अपत्ति जताई थी,श्री पांडेय ने एसपी को बताया कि जिन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं उससे शिक्षक असंतुष्ट हैं,अगर सतीश वर्मा जैसे लोगों पर कठौर कार्यवाही नही होगी तो भविष्य में लोगों के हौसले बुलंद होगें वो शिक्षा के मंदिर में इससे भी बड़ी घटना को अंजाम देगें जिलाध्यक्ष श्री पांडेय से वार्ता के दौरान एसपी ने कठौर कार्यवाही का आश्वासन दिया था,किन्ही कारणों के चलते सतीश वर्मा पर कार्यवाही नही हुई तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments