#हरदोई:- बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 16 अगस्त से 30 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा- जिलाधिकारी#
#हरदोई:- बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 16 अगस्त से 30 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा- जिलाधिकारी
#बालश्रमिकों के चिन्हांकन एवं अन्य विधि सम्मत कार्यवाही हेतु जनपद में तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया गया है- अविनाश कुमार#
#हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 16 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक कम से कम एक सप्ताह विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस सम्बन्ध में जनपद में उपलब्ध श्रम विभाग व अन्य विभागों के अधिसूचित निरीक्षकों के माध्यम से बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 16 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक अभियान चलाया जायेगा#
#अभियान के सार्थक परिणाम हेतु बालश्रमिकों के चिन्हांकन एवं अन्य विधि सम्मत कार्यवाही हेतु जनपद में तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें 17 अगस्त 2021 को तहसील सदर क्षेत्र हेतु तथा 18 अगस्त 2021 को रेलवेगंज स्टेशन रोड हरदोई हेतु उप जिलधिकारी सदर को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सुरसा, नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील सदर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। इसी प्रकार 20 अगस्त 2021 को सवायजपुर क्षेत्र हेतु उप जिलधिकारी सवायजपुर को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सवायजपुर, नायब तहसीलदार सवायजपुर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील सवायजपुर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को सदस्य नामित किया गया है#
#24 अगस्त 2021 को शाहाबाद व पिहानी क्षेत्र हेतु उप जिलधिकारी शाहाबाद को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद, नायब तहसीलदार शाहाबाद, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील शाहाबाद एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को सदस्य नामित किया गया है। 25 अगस्त 2021 को सण्डीला से कछौना क्षेत्र हेतु एवं 26 अगस्त 2021 को अतरौली से बेनीगंज क्षेत्र हेतु उप जिलधिकारी सण्डीला को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला, नायब तहसीलदार सण्डीला, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील सण्डीला एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को सदस्य नामित किया गया है, एवं 27 अगस्त 2021 को बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र हेतु उप जिलधिकारी बिलग्राम को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, नायब तहसीलदार बिलग्राम, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील बिलग्राम एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को सदस्य नामित किया गया है#
ब्यूरो : आमीन मंसूरी - खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments