#हरदोई:- मोहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च#
#हरदोई:- मोहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च#
#हरदोई : मुहर्रम के मद्देनजर सीओ सिटी विकास जयसवाल ने मय दलबल के साथ ब्रहस्पतिवार की शाम सिनेमा चौराहा से लेकर , हॉस्पिटल रोड, छोटी बाजार, मुन्ने मिया चौराहा, मोमिनाबाद, बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी तक नगर में पैदल ही भ्रमण किया। बाजार में दुकानदारों के साथ ग्राहकों को मास्क नहीं लगाने पर फटकार लगाई। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया नहीं रखने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम को अपने घर में ही मनाएं। और कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करते रहें। वहीं मोमिनाबाद में मोहर्रम को देखते हुए फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इंस्पेक्टर महिला थाना स्वेता सिंह, राधा नगर चौकी प्रभारी ऋषि कपूर, चौकी प्रभारी सदर धर्मेंद्र सिंह, लखनऊ चुंगी चौकी प्रभारी सुशील कुमार मय पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल रहे। मोहर्रम पर जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई है। सी0ओ0 सिटी विकास जयसवाल ने कहा कि मुस्लिम भाई किसी गलतफहमी में ना पड़ें। गाइड लाइन का पालन करते रहें। औरों को भी इसक पालन करने के प्रति जागरूक करें#
ब्यूरो:- यामीन खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments