Breaking News

#हरदोई:- अकेली भटक रही 5 वर्ष बच्ची 112 पीआरवी को मिली,नुमाइश चौराहा से डीएम चौराहा की तरफ आते हुए मिली बच्ची,थाना शाहाबाद के ग्राम बारपुर की रहने वाली है बच्ची बच्ची अपनी बुआ विनीता सिंह के यहां आई थी


#हरदोई:- अकेली भटक रही 5 वर्ष बच्ची 112 पीआरवी को मिली,नुमाइश चौराहा से डीएम चौराहा की तरफ आते हुए मिली बच्ची,थाना शाहाबाद के ग्राम बारपुर की रहने वाली है बच्ची बच्ची अपनी बुआ विनीता सिंह के यहां आई थी#

#हरदोई : भटकते भटकते DM चौराहे पर आ गई,पुलिस ने के काफी प्रयास करने पर भी बच्ची की बुआ का घर नहीं मिला बच्ची का फील्ड इवेंट बनाकर बच्ची को थाना कोतवाली शहर लेकर जा रही थी पुलिस तभी बच्ची की बुआ विनीता सिंह थाने के गेट पर बच्ची को ढूंढती हुई मिली, बच्ची आदित्य सिंह D/O शिव सिंह को बुआ विनीता सिंह w/o उमेश कुमार सिंह ग्राम बावन चुंगी आलूथोक को सुपुर्द किया गया बच्ची के परिजनों द्वारा भूरी भूरी पीआरवी की प्रशंसा की गई#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments