Breaking News

#हरदोई:- हरियाली तीज पर किया गया पौधारोपण#


#हरदोई:- हरियाली तीज पर किया गया पौधारोपण#

#हरदोई : मंडी समिति हरदोई में स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज पर वृक्ष लगाओ देश बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संस्था की अध्यक्ष नेहा सिंह ने पौधारोपण करके पूजा अर्चना के साथ ही वहां मौजूद लोगों को मिठाई व फल का भी वितरण किया एवं लोगों से अपील की कि पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें काटने से बचाना है और पशु पक्षियों से भी बचाना है। जिससे पौधे वृक्ष का रूप ले सकें और हमारे देश में कभी ऑक्सीजन की कमी न हो कार्यक्रम हरियाली उत्सव के रूप में मनाया गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास खबर...

No comments