#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने टड़ियावां विकास खण्ड का किया निरीक्षषण# वरिष्ठ लिपिक को प्रशस्ति पत्र, सहायक विकास अधिकारी का वेतन रोका#
#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने टड़ियावां विकास खण्ड का किया निरीक्षषण#
#वरिष्ठ लिपिक को प्रशस्ति पत्र, सहायक विकास अधिकारी का वेतन रोका#
#टड़ियावां : गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी हरदोई आकांक्षा राणा द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां का निरीक्षण किया गया।इस दौरान योजनाओं की समीक्षा एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द वर्मा का कार्य पूर्ण होने तक वेतन बाधित किया गया वहीं अभिलेखों का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर वरिष्ठ सहायक सुनील दीक्षित को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यों की स्थलीय गुणवत्ता का आकलन करने हेतु राज्य वित्त के दो कार्य एवं मनरेगा के दो कार्यों का रेण्डम रूप से चयन कर सायंकाल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी सन्ध्या रानी को दिये।इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में बनाये गये स्तम्भ पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम ब्लाक के प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर एवं बैठक कक्ष का निरीक्षण किया।ब्लाक परिसर में स्थित दूरसंचार विभाग, चकबन्दी विभाग,कृषि विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग के कार्यालयों का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। तथा सम्बन्धित कर्मियों को कार्यालय की समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देष दिये गये।वहीं ब्लाक परिसर में बने सभागार के सौंदर्यीकरण एवं डायस बनाने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी को दिये#
#इसके साथ ही सी डी ओ द्वारा स्थापना पटल के विभिन्न अभिलेख उपस्थित पंजिका,गार्ड फाइल,स्थापना गार्ड फाइल,सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, रजिस्टर आफ फाइल, निरीक्षण पंजिका, मूवमेन्ट रजिस्टर, आदेश पंजिका का निरीक्षण किया गया। अभिलेख पूर्ण पाये जाने पर वरिष्ठ सहायक सुनील दीक्षित को प्रशंसा प्रविष्टि दी गयी। वहीं लेखा पटल से संबंधित ग्रान्ट रजिस्टर भाग-01,भाग-02,भाग-03 का निरीक्षण किया गया।तथा विभिन्न मदों में अवषेष धनराषियों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देष दिये।
इसके साथ ही मनरेगा,आवास, ग्रामीण आजीविका मिषन एवं पंचायती राज विभाग,कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की तथा पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालयों में 68 के सापेक्ष 62 बने होने एवं मात्र 32 को ही समूहों को रख ’रखाव हेतु हस्तानान्तरित पाये जाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं समूहों को स्थानान्तरित किए जाने तक सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द वर्मा का वेतन बाधित किया।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां श्रीमती सन्ध्या रानी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एस0 पी0 सिंह एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments