#हरदोई:- टड़ियावां पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश, शातिर आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल#
#हरदोई:- टड़ियावां पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश, शातिर आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल#
#टड़ियावां : स्थानीय पुलिस ने 11/12 अगस्त की रात लकड़ी के परचून खोखे की फँटी तोड़कर सामान चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया।
हुई घटना में 11/12 अगस्त की रात टड़ियावां पशु चिकित्सालय के पास कस्बा निवासी बशीर पुत्र पीर बख्श के लकड़ी के खोखे से परचून सामान चोरी कर लिया गया था।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चौड़ा बंजारा पुत्र भोला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।शोमवार की सुबह टड़ियावां-हरिहरपुर मार्ग पीपल चौराहा से कोतवाल राय सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राम वचन भारती, कांस्टेबल सचिन गुप्ता एवं अरविन्द यादव द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद किया गया।बताया कि आरोपी एक शातिर अपराधी है।जिसके विरुद्ध थाने पर गोवध निवारण अधिनियम एवं एन डी पी एस एक्ट के अभियोग दर्ज हैं।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया#

No comments