Breaking News

#हरदोई:- शांति भंग में छह के विरुद्ध कार्यवाही#


#हरदोई:- शांति भंग में छह के विरुद्ध कार्यवाही#

#टड़ियावां : सोमवार को स्थानीय पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सभी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किया गया : कोतवाल राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के भिन्न भिन्न गांवों में मारपीट,गाली गलौज व अशांति फैलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा गया#

No comments