Breaking News

#उ0प्र0 स्टेट ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन# #AIRRBEA & NFRRBE# #अखिल भारतीय हड़ताल 27 सितंबर 2021# #आर्यावर्त बैंक हरदोई क्षेत्र# #अखिल भारतीय हड़ताल 27 सितंबर 2021 ग्रामीण बैंकों में हड़ताल नहीं सुन रही गूंगी बहरी सरकार। *सरकार ने सभी ग्रामीण बैंकों में अपनी 50% हिस्सेदारी प्रायोजक बैंकों में अंतरित करने का निर्णय लिया है जिसका भविष्य निजीकरण की ओर जाता है#


#उ0प्र0 स्टेट ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन#
#AIRRBEA & NFRRBE#

 #अखिल भारतीय हड़ताल 27 सितंबर 2021#
#आर्यावर्त बैंक हरदोई क्षेत्र#

#अखिल भारतीय हड़ताल 27 सितंबर 2021 ग्रामीण बैंकों में हड़ताल नहीं सुन रही गूंगी बहरी सरकार।
*सरकार ने सभी ग्रामीण बैंकों में अपनी 50% हिस्सेदारी प्रायोजक बैंकों में अंतरित करने का निर्णय लिया है जिसका भविष्य निजीकरण की ओर जाता है#
 #सरकार द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण दिनांक 6 एवं 24 सितंबर 2021 की वार्ता विफल हो गई जिसके कारण बाध्य होकर ग्रामीण बैंक के सबसे पुराने ओर बड़े संगठन एआईआरआरबीईए को सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में समस्त ग्रामीण बैंक कर्मी अपने मांगों को लेकर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल करेंगे#

#हमारी मांगें निम्न हैं#

#1. प्रायोजक बैंक मुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना।
2. पर्याप्त मानव शक्ति नियोजन, पर्याप्त भर्ती एवं प्रोन्नति नीति प्रवर्तक बैंक के समान।
3. 11वाँ वेतन समझौता पूर्ण रूप से लागू करना।
4. दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करना व न्यूनतम मजदूरी भुगतान#
#5. अनुकम्पा भर्ती#
#6. सभी को पेंशन (सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की तिथि तक)।
7. ग्रेच्युटी कम्प्यूटर इंक्रीमेंट सहित अन्य लम्बित मामलों का# समाधान#
#8. कोविड-19 के शिकार स्टाफ की प्रतिपूर्ति#
 
#दिनांक 27 सितंबर 2021 दिन सोमवार को देश की विभिन्न ग्रामीण बैंको के प्रधान कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय , एवंशाखाओं में तालाबंदी रहेगी| इसी क्रम में आर्यावर्त  बैंक हरदोई की शाखाओं में भी तालाबंदी रहेगी एवं उक्त तिथि को सुबह 10:00 बजे क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई के समक्ष एकत्र  होकर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा# मेहुल वर्मा (अध्यक्ष) सौरभ मेहरोत्रा (महासचिव)#

No comments