#हरदोई:- सपा सन्डीला की बैठक सम्पन्न* आज दिनांक 24/9/21 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत संडीला विधानसभा में बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया#
#हरदोई:- सपा सन्डीला की बैठक सम्पन्न* आज दिनांक 24/9/21 विधानसभा चुनाव के अंतर्गत संडीला विधानसभा में बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया#
#बैठक में डा० अश्वनीसिंह ने सभी से अपील किया कि समाजवादी पार्टी की लाभकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और बूथ स्तर पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाएं.. निर्वाचन आयोग के अनुसार अब 80 साल के बुजुर्ग घर बैठकर मतदान कर सकते हैं सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि बुजुर्गों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाएं और उनका मतदान सुनिश्चित करें#
#हम सभी का मात्र एक संकल्प होना चाहिए कि 2022 विधानसभा चुनाओ में माननीय श्री अखिलेश यादव जी, को आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना हैं#
#विजय का रास्ता बूथ- से होकर जाता हैं#
#बैठक में संडीला विधानसभा अध्यक्ष श्री आरपी यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मो०आलम खां एडवोकेट, जिला सचिव श्री गजेंद्र सिंह, युवा नेता समाजवादी मो० तालिब एडवोकेट#
#अमित अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजीउद्दीन, जिला पंचायत सदस्य छत्रपाल छत्तर, श्री वसीम वारसी, पूर्व प्रभारी ज़ाकिरअली, नदीम मंसूरी, संतबख़्स सिंह,रामऔतार अर्कवंशी, श्री राजकुमार चंदेल एड०, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रधान श्री संतराम कश्यप हाजी मो० असलम,प्रधान अभिजीत, शोऐब , सुल्तान अहमद, साकिर अली बी०डी०सी० अरमान अली शिवप्रसाद,अदनान, व अच्छन अंसारी, जितेन्द्र यादव, मुन्नवर अली अनुराग, अभय सिंह , करन सिंह एवं अन्य साथी गण मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट.
No comments