#हरदोई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेन्द्र सिंह चौहान, उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री, योगेन्द्र सिंह, के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, बावन ब्लॉक के जिलगाँव ,सरिया एवं शेखपुर में ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सीन#
#हरदोई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेन्द्र सिंह चौहान, उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री, योगेन्द्र सिंह, के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, बावन ब्लॉक के जिलगाँव ,सरिया एवं शेखपुर में ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सीन#
#हरदोई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेन्द्र सिंह चौहान, उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री, योगेन्द्र सिंह, के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, बावन ब्लॉक के जिलगाँव ,सरिया एवं शेखपुर में ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सीन#
#हरदोई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेन्द्र सिंह चौहान, उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री, योगेन्द्र सिंह, के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, बावन ब्लॉक के जिलगाँव ,सरिया एवं शेखपुर में ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सीन#
#हरदोई:- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन@#
#ग्रामीणों में दिखा वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह@#
#हरदोई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेन्द्र सिंह चौहान, उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री, योगेन्द्र सिंह, के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हुआ आयोजन, बावन ब्लॉक के जिलगाँव ,सरिया एवं शेखपुर में ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सीन#
#हरदोई:- बावन : शासन के निर्देश पर संचालित टीकाकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत जिलगांव सरिया शेखपुर में एक दिन में 550 लोगों को कोविड़19 का वैक्सीन लगाया गया. जबकि ग्रामीणों में कोरोना टीका लगवाने का उत्साह दिखा#
#प्राथमिक विद्यालय जिलगांव पर पर टीकाकरण कार्यक्रम में ए एन एम रेखा दीदी, सहायक सुरुचि कटियार, प्रधानाचार्य अनिल वर्मा, सहायक अध्यापिका अनामिका पटेल ,सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा#
#साथ ही 176 लोगों ने अपने आप को कोरोना से मुक्त किया#
#अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री अतेंद्र सिंह चौहान एवं उपनेश सिंह जिला संगठन मंत्री ए एन एम रेखा दीदी सुरुचि पटेल की देखरेख में शुक्रवार लोगों ने अपने आप को कोरोना से सुरक्षित करते हुये वैक्सीन लगवाया#
#ग्राम प्रधान ने कहा कि किसी के अफवाह में ना आये, 18 से ऊपर के उम्र वाले सभी लोग टीका लगवाएं और गांव को कोरोना मुक्त बनाएं.तभी देश कोविड़ जैसी महामारी से मुक्त होगा और तभी सब लोग सुरक्षित होंगे#
#इस मौके पर सेखपुर मे प्रधानाचार्य व ए एन एम साधना सिंह सहायक रेखा की उपस्थिति में कुल 165 लोगों ने अपने आप को कोरोना जैसी भयानक महामारी से मुक्त किया साथ ही ग्राम सरिया मे ए एन एम मधु देवी प्रियंका सिंह रेखा प्रजापति प्रधानाचार्य रविकांत , प्रदीप , अरविंद सहायक अध्यापक की उपस्थिति में कुल 209 लोगों ने अपने आप को कोरोना से मुक्त किया#
#इस मौके पर ग्राम प्रधान एवं पंचायत कर्मी आदि लोग मौजूद रहे#
#हरदोई: से : संवाददाता= अतेंद्र सिंह चौहान के साथ#
#जिला= क्राइम रिपोर्टर उपनेश सिंह खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट#
न्यूज, विज्ञापन, एवं चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें...
मोबाइल नंबर0 9721175846/09793235244...
खोज जारी है. 24×7 न्यूज़ चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...







No comments