Breaking News

#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी का शाहाबाद विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शाहाबाद नगर के राज मैरिज हाल में संपन्न हुआ# सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बाराबंकी उपेंद्र रावत मौजूद रहे#

#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी का शाहाबाद विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शाहाबाद नगर के राज मैरिज हाल में संपन्न हुआ# सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बाराबंकी उपेंद्र रावत मौजूद रहे#


#हरदोई:- भारतीय जनता पार्टी का शाहाबाद विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शाहाबाद नगर के राज मैरिज हाल में संपन्न हुआ#

#सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बाराबंकी उपेंद्र रावत मौजूद रहे#

#सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपेंद्र रावत ने कहा सपा बसपा कांग्रेस आदि दल परिवारवाद जातिवाद तथा तुष्टीकरण के आधार पर राजनीति करते हैं भारतीय जनता पार्टी किसी एक जाति विशेष अथवा किसी परिवार विशेष की पार्टी नहीं है अतः सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ही हमारा मूल मंत्र है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र अथवा प्रदेश कि मोदी तथा योगी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं उन्होंने कहा देश ही नहीं पूरे विश्व में योगी जी के करोना प्रबंधन की चर्चा हो रही है आप जरा विचार करें यदि गलती से भी सपा बसपा अथवा कांग्रेसी सरकार उत्तर प्रदेश में होती तो करोना काल में सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता योगी सरकार के होने से प्रदेश में लाखों-करोड़ों जानें बचाई जा सकी हैं कोरोना काबू किया गया है आज बिजली क्षेत्र विशेष को न होकर पूरे उत्तर प्रदेश में निर्बाध रूप से मिल रही है#
#सम्मेलन में राज्यसभा डॉ अशोक बाजपेई सांसद ने पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार तथा पिछली सरकारों में व्यक्ति विशेष का कार्य तथा जातिगत कार्य होने की बात कही पिछली सरकारों में सड़कें जर्जर थी विद्युत व्यवस्था बेहाल थी लाइट हफ्तों में दी जाती थी कभी रात का पता होता तो दिन का पता होता था। सम्मेलन को सांसद जयप्रकाश ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत को प्रथम स्थान पर इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने पिछली सरकारों का बखान किया तथा पिछली सरकारों में व्यक्ति विशेष का कार्य तथा जातिगत कार्य होने की बात कही पिछली सरकारों में सड़कें जर्जर थी विद्युत व्यवस्था बेहाल थी लाइट हफ्तों में दी जाती थी कभी रात का पता होता तो दिन का पता होता था। सम्मेलन को सांसद जयप्रकाश ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत को प्रथम स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया तथा मोदी जी ने किए गए अधिकांश वादे पूरे किए और भाजपा सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है#
#सम्मेलन को क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी ने भी संबोधित किया
मंच का संचालन अजय बाजपाई ने किया#
#इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉ मुरारी लाल ने की। मौके पर जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन प्रबुद्ध सम्मेलन के संयोजक अविनाश मिश्रा सहसंयोजक गोपाल त्रिपाठी विधानसभा प्रभारी मनोज वर्मा हिमांशु सेठी श्री राजेंद्र मिश्रा राम नाथ त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख सुरेश मिश्रा टोडरपुर ब्लाक प्रमुख श्यामू मिश्रा समेत भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments