#खोज जारी है न्यूज- यूपी #✍️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी प्रमाण-पत्रों से शिक्षकों की नियुक्ति कराते थे, गिरोह के सरगना समेत 2 सदस्य गिरफ्तार, रामनिवास,संजय सिंह,रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी, लखनऊ में विभूतिखंड इलाके से हुए गिरफ्तार#
#खोज जारी है न्यूज- यूपी#
#✍️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी प्रमाण-पत्रों से शिक्षकों की नियुक्ति कराते थे, गिरोह के सरगना समेत 2 सदस्य गिरफ्तार, रामनिवास,संजय सिंह,रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी, लखनऊ में विभूतिखंड इलाके से हुए गिरफ्तार#
#✍️लखनऊ- सपा का 'संवाद से समाधान की ओर' कार्यक्रम, सपा शिक्षक सभा अध्यक्ष मान सिंह होंगे शामिल, सभी जिलों में बूथवार होगा कार्यक्रम आयोजित, प्रयागराज में 22 सितंबर को कार्यक्रम का आगाज, 5 दिसम्बर को लखनऊ में कार्यक्रम का समापन#
#✍️लखनऊ- सपा लोहिया वाहिनी का दलित संवाद कार्यक्रम, 19 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम, कानपुर, औरैया, कन्नौज, फर्रूखाबाद में कार्यक्रम, मैनपुरी, इटावा,फिरोजाबाद,आगरा,मथुरा में कार्यक्रम, गांव-गांव दलित संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजित#
#✍️लखनऊ- पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में कोर्ट का आदेश, एडीजे पॉक्सो कोर्ट ने आदेश जारी किया, तत्कालीन CO तनु उपाध्याय पर कार्रवाई के आदेश, तत्कालीन CO बीनू सिंह पर भी कार्रवाई के आदेश, तत्कालीन SP सुकीर्ति माधव पर कार्रवाई के आदेश#
#✍️लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव कल अयोध्या में, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे, अवध विवि के संतकबीर सभागार में कार्यक्रम#
#✍️वाराणसी- पीएम मोदी के जन्मदिन पर दीपोत्सव कार्यक्रम, भारत माता मंदिर में जलाए गए 71 हजार दीप, भारत माता मंदिर में दीप किया गया प्रज्ज्वलित, BJP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलित किए#
#✍️कानपुर- बारिश में मकानों के गिरने का सिलसिला जारी, महराजपुर में 2 दिनों में 6 से ज्यादा मकान ढहे, कच्चे और पुराने बने मकान बारिश में ढह रहे, बौसर गांव में बारिश से 3 और मकान गिरे, बारिश बनी गरीबों के लिए मुसीबत का सबब#
#✍️कानपुर- बाइक सवार को रोकना पुलिस को पड़ा भारी, बाइक सवार ने टीआई को कुछ दूर तक घसीटा, घायल टीआई ने बाइक सवार युवक को पकड़ा, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, कानपुर के कर्नलगंज चौराहे का मामला#
#✍️संतकबीरनगर - भाजपा MLC अरविंद शर्मा संतकबीरनगर पहुंचे, केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया, पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा-एके शर्मा, सर्व समाज को हक और अधिकार दिलाया-शर्मा, कल गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे एके शर्मा, पिपराइच में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल#
#✍️मेरठ- BJP के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे सुनील बंसल, यूपी में कोई किसान आंदोलन नहीं हुआ-बंसल, 'किसान आंदोलन पॉलिटिकल मोटिवेटेड आंदोलन', वास्तविक किसानों का कोई आंदोलन नहीं-बंसल, समय से मूल्य भुगतान, खरीद हो रही है-बंसल, CM योगी के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ा है-बंसल#
#✍️श्रावस्ती- ग्रामीणों का लेखपाल कानूनगो पर आरोप, ग्रामीणों ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, दर्जनों ग्रामीणों ने SDM को दिया प्रार्थना पत्र, सड़क अवरुद्ध होने पर पेड़ काटकर हटाया-ग्रामीण, पेड़ हटाने पर ग्रामीणों पर टूटे लेखपाल कानूनगो, गिलौला विकास खंड के कटहा गांव का मामला#
#✍️मुरादाबाद- ई-रिक्शा चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, सरेआम रिक्शा चालक पर चाकू से सैकड़ों वार, दुकानदार,राहगीर मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, ताबड़तोड़ तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या, हत्या करके हत्यारा बाजार से हुआ फरार, हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी की घटना#
#✍️कानपुर- यूपी की सबसे बड़ी चकरपुर मंडी अंधेरे में डूबे, बीते तीन दिन से अंधेरे में होता है कारोबार, मंडी सचिव को व्यापरियों से नहीं कोई मतलब, लाइट से लेकर सोलर पैनल दे चुके है जवाब, 3 दिनों से अंधेरे मे कारोबार करने को मजबूर#
#✍️मेरठ- छेड़छाड़ के आरोपी शोहदे की जमकर पिटाई, हिन्दू संगठन के नेताओं ने युवती से पिटवाया, युवती से शोहदे को भीड़ में चप्पलों से पिटाई, पिटाई के बाद शोहदे को पुलिस को सौंपा, सिविल लाइन के साकेत इलाके की घटना#
#✍️अलीगढ़- कोलकाता पुलिस की BJP कार्यकर्ता के घर दबिश, सूचना पर भारी तादाद में भाजपाई हुए एकत्रित, कोलकाता पुलिस और भाजपाई के बीच नोकझोंक, 2017 में योगेश वार्ष्णेय ने दिया था विवादित बयान, गांधी पार्क थाने में अब चल रहा है हंगामा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments