Breaking News

#हरदोई:- प्रेक्षागृह में लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवित कर किया#


#हरदोई:- प्रेक्षागृह में लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवित कर किया.
#हरदोई : कार्यक्रम में मंत्री ने जनपद में रू0-336 करोड की 159 मार्गो का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण कराया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्गो का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार समाज सबका साथ सबका विकास एवं सबका प्रयास के तहत कार्य कर रही है ताकि समाज में सबसे नीचे पायदान तक के व्यक्ति को लाभ मिले और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
उन्होने कहा कि जनपद हरदोई में सरकार गठन के बाद से अब तक 21 मार्गो को चौड़ीकरण एवं सुद्ढ़ीकरण, 423 नवीन मार्ग, 2020 मार्गो का नवीनीकरण व विशेष मरम्मत कराने के साथ 32 सेतु का निर्माण कराया गया है। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग किये गये मार्गो का निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक निर्माण कराया जायेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments