हरदोई:- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की : लोहिया वाहिनी : समीक्षा बैठकआगामी 2022 को लेकर हुई#
हरदोई:- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की : लोहिया वाहिनी : समीक्षा बैठकआगामी 2022 को लेकर हुई#
#आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हरदोई के प्रसपा जिलाध्यक्ष ( लोहिया वाहिनी ) साकिब ईराकी द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक बैठक व समीक्षा की गई#
#हरदोई : नगर अध्यक्ष असद सिद्दकी द्वारा प्रथम बैठक का आयोजन व आगाज किया गया#
#आज लोहिया वाहिनी की मीटिंग में जिलाध्यक्ष का स्वागत ढोल भंगड़े के साथ किया गया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष साकिब ईराकी द्वरा सभी का एहतराम और इस्तकबाल करते हुऐ बैठक को संबोधित करते हुऐ मौजूद सरकार को घेरते हुऐ अपने सम्बोधन में जो वादे सरकार ने किऐ वो वादे अभी भी पूरे नही हो सके उसका असर साफ साफ दिखाई पड़ता है
चाहे बेरोजगारी की बात हो, काले धन की बात हो , महँगाई की बात हो या फिर कोरोना में ऑक्सीजन देने या दिवंगत आत्माओं को लकड़ी देने की बात हो । सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ये सिर्फ हिन्दू मुस्लिम कार्ड को खेलती है जिससे आपसी भाईचारा प्रभावित होता है ये बहुत ही अब तक की असफल सरकार है#
#भ्रष्टाचार हो या अपराध दोनों में बेतहाशा व्रद्धि हुई है।
आगे कहते हुऐ उन्होंने कहाँ की आज यूपी की जनता विकल्प के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिवपाल जी में आपने भविष्य को देखती है । उन्होंने आवाहन करते हुऐ आएँ हुऐ युवाओं से अपील की जिस तरह से आगामी दिनों में लोग का प्यार और विश्वास प्रसपा की तरफ बड़ा है तो में भी कह देना चाहता कि आप की जिम्मेदारी अब हमारी है और आप की हर दुख सुख की गाढ़ी में आप सभी मुझे अपने बीच पाएँगे । आप पे कोई मुसीबत और तकलीफ आएँगी तो सबसे पहले प्रसपा के इस सिपाही से उसको टकराना होगा और निडर होकर जन सम्पर्क और प्रचार के माध्यम से नगर नगर गली गली में प्रसपा का घर हम सबको मिलकर बनाना होगा। उसी कड़ी में नगर अध्यक्ष अफ़्तब आलम , नगर अध्यक्ष असद सिद्दकी, गौरव नगर अध्यक्ष गोपामऊ , व पार्टी जिम्मेदार साथियो के साथ तम्माम साथियो ने अपनी बातों को रखा । बैठक के बाद काफी साथियो ने जिलाध्यक्ष के माध्यम से सदस्यता ली और सभी का स्वागत और आभार प्रकट जिलाध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष के साथ सभी साथियो का किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments