Breaking News

#उन्नाव:- थाना हसनगंज- के थाना हसनगंज पुलिस घर में घुसकर जान से मारने वाले आरोपियों पर मेहरबान, गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के बावजूद भी नहीं की कोई कार्यवाही#


#उन्नाव:- थाना हसनगंज- के थाना हसनगंज पुलिस घर में घुसकर जान से मारने वाले आरोपियों पर मेहरबान, गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के बावजूद भी नहीं की कोई कार्यवाही#

#पीड़ित का आरोप- हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विशुन खेड़ा के दबंग रामविलास पुत्र सुखलाल, शिवकुमार, श्यामू, सोनू, संदीप, प्रदीप पुत्रगण रामविलास, रंजीत पुत्र अरविन्द ने पीड़ित के घर में रात करीब 9:00 से 10:00 के बीच पीड़ित के पूरे परिवार पर किया जानलेवा हमला#

#पीड़ित का आरोप-दबंगों ने जान से मारने की नियत से दरवाजा तोड़ते हुए पीड़ित के घर में घुसकर चलाई गोली, व धारदार हथियारों से किया जानलेवा हमला#

#पीड़ित का आरोप-पीड़ित शत्रुघ्न गौतम पर जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने का किया प्रयास किसी तरह पीड़ित बचा#

#पीड़ित का आरोप-दबंगों ने पीड़ित पर इतना भयानक हमला किया कि पीड़ित हुआ अधमरा, वही की भाभी ने हसनगंज थाने में लिखित शिकायत पत्र देते हुए की थी कार्रवाई की मांग#

#पीड़ित का आरोप-दबंगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के बावजूद भी हसनगंज पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी करना उचित नहीं समझा, जिसके चलते पीड़ित पक्ष घर छोड़कर बाहर रहने पर मजबूर#

#वही जब इस संबंध में हसनगंज थाना प्रभारी जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने एफिडेविट दे रखा है, और कहा है कि हम कार्यवाही नहीं चाहते#

#जबकि पीड़ित पक्ष ने बताया कि हमारे द्वारा कोई भी एफिडेविट नहीं दिया गया है, पुलिस दबंगों पर कार्यवाही न करने की नियत से गुमराह कर रहे#

#पीड़ित पक्ष का मोबाइल नंबर 9696706264#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments