Breaking News

#हरदोई:- डीडीओ के रिश्वतखोर स्टेनो का घूस लेते वीडियो वायरल


#हरदोई:- डीडीओ के रिश्वतखोर स्टेनो का घूस लेते वीडियो वायरल
.
#हरदोई:- सरकार की भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति कितना कारगर है ये किसी से छुपा नही है। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की रिश्वतख़ोरी पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है, यही वजह है कि घूसखोर अधिकारी जनता का खून चूस रहे हैं#

#हरदोई के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के स्टेनो प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। बताया गया कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए स्टेनो द्वारा साहब के नाम पर रिश्वत ली जा रही है#

#रिश्वत की पेशकश अहिरोरी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नीरज वर्मा द्वारा स्टेनो की- की गई है। खोज जारी है न्यूज की पड़ताल में ये भी सामने आया है कि जनता द्वारा की जाने वाली विभिन्न शिकायतों की जांच निपटाने के लिए स्टेनो प्रकाश चंद श्रीवास्तव डील कर रहा है, और डीडीओ से शिकायत खत्म करा देने के नाम पर मोटी रिश्वत ली है। पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद विकास महकमे की थू-थू होने लगी जिसके बाद परियोजना निदेशक ने उक्त स्टेनो को निलंबित करने की बात कही है#

खोज जारी है.,24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments