#हरदोई:- काननू :- व्यवस्था_के_साथ_खिलवाड_करने_वालों_की_खैर_नही कोतवाल#
#हरदोई:- काननू :- व्यवस्था_के_साथ_खिलवाड_करने_वालों_की_खैर_नही कोतवाल#
#हरदोई : टडियावां थाने के नवागत कोतवाल वकील सिंह यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इस दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि कानून व्यवस्था के खिलवाड करने वालों की अब खैर नहीं। कहा कि उपद्रवियों की जगह जेल में होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बन्धित बीट कर्मियों की ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिट्टी व बालू खनन बिना अनुमति के पकडे जाने पर प्रभावी पर कार्रवाही जाएगी। कोतवाल श्री यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी को दिशा निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए पूरी तरह से गम्भीरता बरती जाएगी#
#पत्रकार वार्ता में जानकारी देते टडियावां थाने के नवागत कोतवाल#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments