#@हरदोई:- करणी सेना हरदोई के तत्वावधान में वि0खं0हरपालपुर के महसूलापुर में गोष्ठी का किया गया आयोजन@#
#@हरदोई:- करणी सेना हरदोई के तत्वावधान में वि0खं0हरपालपुर के महसूलापुर में गोष्ठी का किया गया आयोजन@#
खोज जारी है. 24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
#हरदोई : सवायजपुर - के वि0ख0 हरपालपुर के अंतर्गत आने वाले मह सूलापुर गांव में आज दिनांक 10/10/ 2021 दिन रविवार को करणी सेना हरदोई के तत्वावधान में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे करणी सेना के जिला अध्यक्ष श्री राहुल सिंह गौर, एवं अवरेंद्र सिंह गौर, कार्यकारिणी संगठन मंत्री एवं करणी सेना के वरिष्ठ उप जिला अध्यक्ष डॉ ओमपाल सिंह सोमवंशी, एवं तहसील सवायजपुर से अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह सोमवंशी, एवं उपाध्यक्ष श्री चक्र पाल सिंह सोमवंशी, आदि भारी संख्या में जिला से एवं कई ब्लाक से पदाधिकारी गण उपस्थित रहे... और उन्होंने हिंदू को एक सूत्र से बांधने के उपलक्ष में गोष्ठी में आयोजन हुआ और सभी करणी सेना के जांबाज साथियों द्वारा हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए समर्पित भाव से श्रद्धा भाव से जोड़ने पर बल दिया. और संगठन को पूरी निष्ठा के साथ बढ़ाने और मजबूत करने के लिए अपने सहयोगी साथियों से खुलकर चर्चा की गई. श्री जिलाध्यक्ष महोदय ने यह भी कहा कि हमारे हिंदू समाज के किसी भी दबे कुचले व्यक्ति का यदि कोई शोषण करता है तो करणी सेना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. और यह भी कहा हमारे हिंदू समाज के लोगों को तोड़ने या धर्म परिवर्तित कराने जैसी कोई समस्या सामने आती है तो उसका करणी सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर है#
https://www.khojjarihai.com
हरदोई: से: संवाददाता=अतेंद्र सिंह चौहान के साथ
जिला=क्राइम रिपोर्टर उपनेश प्रताप सिंह
खोज जारी है.24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
Post Comment
No comments