Breaking News

#हरदोई:- दिनाँक 03 10 2021 को समय 12:00 बजे दिन में श्री अजय कुमार पुत्र कुँज बिहारी जो सरकारी अध्यापक भी हैं ग्राम महुआ चाचर पोस्ट भैंसरी ब्लाक व थाना टड़ियावाँ तहसील व जिला हरदोई में स्थित गाटा संख्या 1492 ग सरकारी भूमि पर अवैध रूप से जेसीबी से तालाब खुदवा रहे हैं#


#हरदोई:- दिनाँक 03 10 2021 को समय 12:00 बजे दिन में श्री अजय कुमार पुत्र कुँज बिहारी जो सरकारी अध्यापक भी हैं ग्राम महुआ चाचर पोस्ट भैंसरी ब्लाक व थाना टड़ियावाँ तहसील व जिला हरदोई में स्थित गाटा संख्या 1492 ग सरकारी भूमि पर अवैध रूप से जेसीबी से तालाब खुदवा रहे हैं#

#हरदोई : जिला अधिकारी महोदय जी उक्त अवैध खुदाई को रुकवाए जाने के लिए प्रार्थी ने 112 नंबर पर काल किया और एसडीएम महोदय को भी मोबाइल फोन पर काल किया। जिसके बाद स्थानीय कानून को और लेखपाल मौके पर आए और 112 न0 की पुलिस भी मौके पर आई। और जेसीबी से चल रही अवैध खुदाई को रुकवा दिया।
आदरणीय महोदय जी कृपया सम्पूर्ण प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा करें। ताकि भविष्य में कोई भी ब्यक्ति इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना करे। आपकी महान कृपा होगी।
उचित कार्यवाही की प्रतीक्षा में समस्त ग्रामवासी गण ग्राम व पता उपरोक्त#

#भवदीय पँ0 राम लखन पाठक जिला अध्यक्ष हरदोई भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी#

#आपका अपना रावेन्द्र सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष लखनऊ भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments