#हरदोई:- सती ने किया पति की बात पर संदेह: अनूप ठाकुर महाराज#
#हरदोई:- सती ने किया पति की बात पर संदेह: अनूप ठाकुर महाराज#
#हरदोई:- सती ने किया पति की बात पर संदेह: अनूप ठाकुर महाराज#
हरदोई : के ग्राम सुहेड़ी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। यह कथा देवप्राप्ति का मार्ग खोलती है कलियुग में इसे मुक्तिदाता माना गया है इसके श्रवण से पूरे जगत में सुख-शांति आती है आपसी वैर मिटता है श्रीठाकुर की कृपा की बारिश होती है अनूप महाराज ने कहा कि आपलोग यहां बैठकर कथा सुन रहे हैं, यह ठाकुर जी की ही कृपा है ठाकुर जी ने सती मोह की सुंदर कथा सुनाई कहा कि भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी के साथ सीता जी की खोज में व्याकुल होकर वन-वन भटक रहे थे, सती जी को ये देखकर आश्चर्य हुआ कि परम पिता परमात्मा एक नारी के पीछे साधारण मनुष्य की भांति जो दर-दर भटक रहे हैं, वह भगवान नहीं हो सकते हैं भगवान शिव के लाख समझाने के बावजूद माता सती, सीता का रूप बनाकर राम जी की परीक्षा लेने निकल पड़ती हैं। जहां भगवान श्री राम उन्हें माता कहकर प्रणाम करते हैं सती लज्जित होकर वापस शिव के पास जाती हैं, जहां भगवान शिव योग के द्वारा सबकुछ जान जाते हैं और समाधि में लीन हो जाते हैं इधर अपने पिता दक्ष के यहां बिना बुलाए चली जाती हैं, जहां पिता द्वारा अपमानित किए जाने पर यज्ञ में योगागिन में अपने शरीर को त्याग देती हैं, भगवान शिव अपने गणों को भेज कर यज्ञ को भंग कर देते हैं, सती पुन: पार्वती के रूप में अवतरित होती हैं और पुनः भोलेनाथ के साथ विवाह होता है आयोजक रंजीत सिंह फौजी, दीपू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे#
खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments