#भोपाल:- श्रीमान बी.एस. जामोद जी- सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त, 58-अरेरा हिल्स, भोपाल 462011# भोपाल:- विषय:- वर्षो से जमे स्थानीय निकाय पर (ग्राम पंचयात आदि) अधिकारी/कर्मचारी के स्थानांतरण के संबंध मे#
#भोपाल:- श्रीमान बी.एस. जामोद जी- सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त, 58-अरेरा हिल्स, भोपाल 462011#
#भोपाल:- विषय:- वर्षो से जमे स्थानीय निकाय पर (ग्राम पंचयात आदि) अधिकारी/कर्मचारी के स्थानांतरण के संबंध मे#
#भोपाल : समांचार पत्रो के माध्यम से ज्ञात हुआ हे कि स्थानिय निकाय के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग यथाशिघ्र सम्पन कराने जा रहा है स्थानिय निकाय निर्वाचन की तैयारीयो को देखते हुये त्रिस्तरिय पंचायत राज चुनाव होना है स्ंथानीय निकाय की छोटी ईकाई ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच/पंच के चुनाव होना है सरपंच/पंच स्थानीय ग्राम पंचायत के स्थानीय सदस्य होते हुए ़ित्रस्तरिय पंचायत निर्वाचन मे भाग लेंगे और अपनी-अपनी उम्मीदवारी/दावेदारी करेंगे । ग्राम पंचायत मे स्थानीय स्तर के कर्मचारी जेसे की सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/सचिव पैतृक पंचायत मे वर्षो से पदस्थ है उपरोक्त कर्मचारियो में से सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक नियुक्ती वर्ष 2008 व 2012 से स्थानीय पंचायत मे कार्य कर रहे हे और पुरी ग्राम पंचायत के स्थानिय स्तर पर लोगो से सिधे जुडे रहते है शासन की समस्त योजनाए मनरेगा, पंचायत दर्पण,प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र परिवार पोर्टल ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एम राशन मित्र,एवं सभी योजनाए जीनका संचालन कर सिधे हितग्राहियो को लाभ पहुचाते है जैसा की भावी चुनावी अभ्यर्थियो के द्वारा इस संबंध मे अवगत कराया गया कि स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचरी सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/सचिव अधिकतर 8 से 10 वर्षो से एक हि पंचायत पैतृक पंचायत मे जमे हुए होने के कारण इनका सीधा संर्पक हितग्राहियो से होता है। ये अपने चेहते/पंसदीता (रिश्तेदार, नातेदार) उम्मीदवारों का साथ देते है और लोगो को योजनाओ का लाभ देने व दिलवाने का प्रलोभन देकर वोट बैंक प्रभावित कर सकते है#
#शासन प्रशासन की अधिकतर योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा (मनरेगा, पंचायत दर्पण,प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र परिवार पोर्टल ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एम राशन मित्र), संचालीत की जाती है। पैतृक पंचायत में सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को नियुक्त हुए 8 से 10 वर्ष हो चुके हे तथा स्थानीय पंचायत निर्वाचन में सीधि अहम भूमिका होने से इनका स्थानांतरण होना अतिआवश्यक है। अन्यथा की स्थति में स्थानीय ग्राम पंचायत निर्वाचन प्रभावीत होने की पुर्ण संभावना प्रतित होती है पुर्व मे भी म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार वर्ष 2014-15 मे भी 3 वर्ष से अधिक सेवा कर चुके कर्मचारियो का ग्राम पंचायत स्तर मे पदस्थ होने पर उनके स्थानांतरण किए गए निवेदन है कि स्थानीय पंचायत निकाय निर्वाचन से पहले म.प्र.शासन की समस्त ग्राम पंचायतो (पैतृक पंचायत) मे पदस्थ सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/सचिव को स्थानांतरीत कीया जाए#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments