Breaking News

#रायबरेली:- डीह : मामला ग्राम पुरे बनई मजरे डेला थाना डीह तहसील सलोन रायबरेली का है।जहा लेखपाल दीपक सिंह की मिली भगत से पीड़ित हौसला प्रसाद की जमीन को चकरोड बताकर विपक्षियों को करवा रहा है कबजा#


#रायबरेली:- डीह : मामला ग्राम पुरे बनई मजरे डेला थाना डीह तहसील सलोन रायबरेली का है।जहा लेखपाल दीपक सिंह की मिली भगत से पीड़ित हौसला प्रसाद की जमीन को चकरोड बताकर विपक्षियों से मिलकर करवा रहा है निर्माण कार्य बल्कि पीड़ित की भूमि धरी गाटा संख्या 868 (क) 0.015 है। भूमि पर विपक्षीगढ़ राजा राम पुत्र गंगाराम ने अनुराग अग्रहरी पुत्र गया प्रसाद निवासी गोसाई का पुरवा मजरे तहसील सलोन के हाथ बेच दिया है जिसमें अनुराग अग्रहरी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जहां निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पीड़ित की मुलाकात एडीएम अमित कुमार से भी हुई जहां उन्होंने जांच के आदेश एसडीएम सलोन दिव्या ओझा को सौंपी। जहां एसडीएम सलोन दिव्या ओझा ने पीड़ित को उचित न्याय दिलाने और किसी दूसरे लेखपाल से जांच करवाने के आदेश की बात की है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments