Breaking News

#हरदोई:- जनता का भरोसा सिर्फ मोदी योगी पर- प्रकाश पाल#


#हरदोई:- जनता का भरोसा सिर्फ मोदी योगी पर- प्रकाश पाल#


#हरदोई:- जनता का भरोसा सिर्फ मोदी योगी पर- प्रकाश पाल#


#हरदोई:- जनता का भरोसा सिर्फ मोदी योगी पर- प्रकाश पाल#

#हरदोई : भारतीय जनता पार्टी हरदोई की जिला बैठक गंगा नगर कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी प्रकाश पाल ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष मुद्दा विहीन है तथा रेत की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी पर है बरकरार है क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है माफियावादियों की पूर्ववर्ती सरकार ने जमकर प्रदेश को लूटा था सरकारी नौकरियों के लिए सेटिंग गेटिंग वाली लिस्ट सैफई से आती थी आज के युवा को अपनी मेहनत के दम पर नौकरी मिल रही है#
#जहां पहले पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल था पटवारी से कलेक्टर तक तथा आम जनता मैं सबका दांव पर था वही योगी सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त तथा माफिया अंत के कारण पहली बार प्रदेश में सबसे अधिक 3:5 लाख करोड़ का निवेश हुआ निवेश बढ़ने से इंफ्रास्ट्रक्चर तथा रोजगार बढ़ता है पहले जहां तीन चार जिलों में ही बिजली आती थी पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था आज योगी सरकार में बिजली के मामले में ऐतिहासिक सुधार हुआ सभी जिलों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है।
जिन दलों ने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई तथा राम के अस्तित्व को ही नकार दिया आज मंदिर मंदिर जा कर ढोंग कर रहे हैं जनता ऐसे बहरूपियों को खूब पहचानती है।
केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण में ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल कर लोगों को बचाने का प्रयास किया है#

#जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा 29 अक्टूबर को लखनऊ में देश के गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष तथा सदस्यता अभियान से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' की तर्ज पर चलेगा। दीपावली से पूर्व प्रत्येक विधानसभा में 10 सदस्यता कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा जिले के सभी 3431 बूथों पर बूथ अध्यक्ष सहित इक्कीस सदस्य बूत समिति बन चुकी है सभी बूथों पर बूथ प्रभारी भी बनाए जाएंगे जिलाध्यक्ष ने बताया 5 नवंबर को अन्नकूट पूजा के अवसर पर शिवालय शिव मंदिरों पर पूजा एवं प्रसाद दर्पण किया जाएगा#
#1 नवंबर से प्रारंभ हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान प्रत्येक बूथ पर नए मतदाता जोड़ने का अभियान के तहत 1421 तथा 28 नवंबर को मतदाता एवं सदस्यता का संयुक्त विशेष अभियान चलेगा#

#बैठक में सभी जिला पदाधिकारी गण मंडल प्रभारी गण मंडल अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी विस्तारक मोर्चा अध्यक्ष तथा सदस्यता से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments